UP: कोर्ट में दिनदहाड़े वकील की हत्या, आरोपी की तलाश जारी

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (14:11 IST)
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश में एक सनसनीखेज वारदात में शाहजहांपुर में एक वकील की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। यहां कोर्ट की तीसरी मंजिल पर एक वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है और आरोपी अपना देसी तमंचा वहीं छोड़कर भाग गया।
 
आज सोमवार को करीब 11 से 12 बजे के बीच उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर की कोर्ट में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी है। अब तक आई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने वकील को गोली मारी और अपने देसी तमंचा वहीं छोड़कर भाग निकला।
 
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, साथ ही शव के पास मिले तमंचे को भी जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है और जांच की शुरुआत कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी