फुटेज में एक हमलावर को टोपी लगाए देखा जा सकता है, जो असलम के पास पहुंचकर बेहद नजदीक से सिर में गोली मार देता है, जबकि उसका साथी बाइक पर इंतजार करता है।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि बाजार के बीचोंबीच यह वारदात हुई, जहां चारों तरफ लोग खड़े थे लेकिन किसी की भी हमलावरों के सामने बोलने की हिम्मत नहीं हुई। गोली लगते ही असलम वहीं गिर पड़ा और हमलावर तेजी से भाग निकले।
मेरठ के एस पी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया है कि दो लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ समय पहले असलम की कहासुनी हुई थी, परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ही हत्या की है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।