Wrong board with name Juma Masjid: शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid), संभल के वकील शकील अहमद वारसी (Warsi) ने बुधवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा 'जुमा मस्जिद' नाम से भेजा गया साइन बोर्ड गलत है, क्योंकि यह मस्जिद पहले से ही शाही जामा मस्जिद के नाम से प्रसिद्ध है। वारसी ने बातचीत में कहा कि यह नया विवाद है जिसकी कोई जरूरत नहीं है। बोर्ड भेजने की जरूरत क्या पड़ रही थी और जो बोर्ड पहले से लगा हुआ था, उसे ही लगा रहने देते।
ALSO READ: संभल की जामा मस्जिद पर लगे साइन बोर्ड को बदल सकता है ASI, जानिए वजह