11 अक्टूबर को जय भीमनगर में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सिर्फ 19 दर्ज हुआ था, वहीं शुक्रवार अपराह्न 4 बजे यह आंकड़ा 196 पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को मेरठ का पिछले 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 मिला जबकि नई दिल्ली में यह आंकड़ा 154 था। हालांकि रात में प्रदूषण गहराया और 8 बजे जय भीमनगर में आंकड़ा 200 पार कर गया, वहीं दिल्ली आईटीओ में यह 280 पहुंच गया।