नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जाकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि जहां भी अन्याय होगा, वहां कांग्रेस खड़ी होगी।
प्रियंका ने इस लड़की का उल्लेख करते हुए कहा कि उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने इसके घर में घुसकर सामान तोड़फोड़ दिया। लड़की के सिर पर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अन्याय होगा, वहां-वहां हम खड़े होंगे। हम हरसंभव मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है। पुलिस का काम न्याय दिलाना है, लेकिन यहां तो उलटा हुआ है।