आदित्यनाथ सरकार के श्मशान में दलाली खाने की वजह से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि कुछ दिनों पहले लगा लेंटर लोगों पर अकस्मात गिर पड़ा। यह हादसा योगी आदित्यनाथ की सरकार के भ्रष्टता का प्रतीक है, वह गिरा हुआ लेंटर श्मशान में दलाली का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हत्या गोली से भी होती है, बंदूक से भी होती है, तलवार से भी होती है और हत्या भ्रष्टाचार के कारण भी होती है। गाजियाबाद में जो हुआ वह हादसा नहीं हत्या है जो श्मशान में भ्रष्टाचार और दलाली खाने से हुई है ।उन्होंने कहा कि वैसे तो यह सरकार बुलडोजर लेकर निकल पड़ती है, जांच करने लगती है, एनकाउंटर करने लगती है लेकिन आज खुद के भ्रष्टाचार के कारण जब 25 लोगों की जान चली गई तो इनकी जांच कौन करेगा?