बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया में एक प्राथमिक विद्यालय में एक 5 साल का छात्र स्कूल के कमरे में रह गया और कर्मचारी कमरा बंद कर घर चले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में प्रधान अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। 5 अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनकी अग्रिम वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने जिले के बेरूआरबारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर-1 में पहली कक्षा में पढ़ने वाले आदित्य नामक छात्र को कक्षा में बंद कर विद्यालय कर्मियों के घर चले जाने के मामले में प्रधान अध्यापिका उर्मिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
साथ ही विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षकों-अफरोज आरा, प्रियंका यादव, शांति गोंड, मीरा देवी व सुरेन्द्र नाथ सिंह की अग्रिम वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।