Shankar Kanaujia killed in encounter : आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार भोर की किरणों (4.15) के साथ ही एसटीएफ (STF) वाराणसी की टीम और कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया (Shankar Kanaujia) के बीच मुठभेड़ हो गई। लूट और हत्या के मामले में वांछित 1 लाख रुपए का इनामी (bounty of Rs 1 lakh) अपराधी शंकर कनौजिया इस मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी के पास से 1 कार्बाइन, 1 पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।