सहारनपुर के रहने वाले इंतसार पिछले तीन वर्षों से बागपत में जिले में तैनात हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें बागपत के रमाला थाने में पोस्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक दरोगा को कई बार पहले भी चेतावनी और नोटिस दिए गए थे कि यदि दाढ़ी रखनी है तो अनुमति ले लो, लेकिन उन्होंने हर बार इस बात को अनदेखा कर दिया। अन्तत: विभाग ने उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सख्त कदम उठाया और सस्पेंड कर दिया।
क्या कहता है पुलिस मैनुअल : बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार सिख समुदाय को छोड़कर पुलिस में तैनात कोई कर्मचारी या अधिकारी दाढ़ी रखता है तो उसे विभागीय अनुमति लेनी होती है। लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही चेहरे पर दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।