मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में इस महीने के अंत तक होगी अच्छी बारिश

मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (16:55 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जल्द ही एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा। आंचलिक मौसम केंद्र का अनुमान है कि प्रदेश में बुधवार से ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होगी और यह सिलसिला 31 जुलाई तक चलेगा।
ALSO READ: Weather update : मुंबई में फिर आफत की बारिश, जानिए देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस अवधि में बर्ड घाट (गोरखपुर) और जौनपुर में सबसे ज्यादा 8-8 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
 
इसके अलावा हाटा (कुशीनगर) में 5 सेंटीमीटर, घोसी (मऊ), अकबरपुर (अंबेडकरनगर) में 4-4, तरबगंज (गोंडा) आगरा, शाहजहांपुर, औरैया और हमीरपुर में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी