इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा यमराज का रोल अदा करते हुए लोगों को यातायात नियम समझाने का प्रयास किया है जिसके बाद से फिरोजाबाद में इस पहल की बेहद सराहना हो रही है। बताते चलें कि यातायात माह के दौरान फिरोजाबाद पुलिस ने जनता को यातायात नियम के लिए जागरूक करने के लिए सड़क पर यमराज को उतारकर एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया है।
इस पहल के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ यमराज चित्रगुप्त के साथ मौजूद पाए गए और उन्होंने यातायात के नियम का पालन न करने वाले लोगों पहले समझाएगा और फिर दंड स्वरूप सजा भी सुनाइए। जिसको या सजा मिली उसने बड़ी ही शालीनता से यमराज से माफी मांगते हुए आगे से नियमों का पालन करने का आग्रह किया और भविष्य में दोबारा यातायात नियम नहीं तोड़ेंगे यह वादा भी किया।
इसी बीच, यमराज व चित्रगुप्त ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि 'बाईक यदि मजबूरी है, हैलमेट बहुत जरूरी है'। यातायात माह के समापन के अवसर पर चलाई गई इस अनोखी पहल को लेकर यातायात क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इस पहल के माध्यम से हमने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
इस पूरे माह में लोगों यातायात नियम समझाने का प्रयास करते रहे। इसी के मद्देनजर आज यातायात माह के समापन के दौरान हम लोगों ने यमराज व चित्रगुप्त के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है।