उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पूर्व लोकसभा सदस्य ने यह भी कहा कि जिस तरह दलितों की हालत खराब थी, उसी तरह आज मुस्लिम समुदाय भी उसी दौर से गुजर रहा है। मुस्लिम समुदाय अकेले इस स्थिति से नहीं लड़ सकता। दलित भी अकेले सक्षम नहीं हैं। जब भी मुस्लिम समुदाय अपनी समस्या उठाता है, तो उसका नतीजा सांप्रदायिकता में बदल जाता है।अमित मालविया जी ,
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 18, 2025
मायावती जी ने जितना उपकार बीजेपी पर किया उसका एहसान आप चुका न पायेंगे । उन्होंने कांग्रेस को उत्तर भारत में गिराया तभी आप सत्ता में हैं । 2022 के विधान सभा चुनाव में मायावती जी ने आपकी बड़ी मदद किया था । कहा था समाजवादी पार्टी ने जीते चाहे बीजेपी भले जीत जाये… https://t.co/iw4eg0NmzV
उन्होंने कहा कि अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।1. बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2025