UPTET Result: यूपीटीईटी के रिजल्ट हुए जारी, परीक्षार्थी अपने परिणाम ऐसे चेक करें

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (14:47 IST)
लखनऊ। आज शुक्रवार को उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अनिल भूषण (सचिव परीक्षा नियामक) ने रिजल्ट घोषित किया है। लखनऊ प्राइमरी लेवल पर 38% फीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है, वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

ALSO READ: यूपी के 9 लाख स्टूडेंट्स को योगी सरकार का तोहफा, फ्री मिलेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट
 
यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा में शामिल सभी छात्रों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि यूपीटीईटी की वेबसाइट नहीं खुल रही है।

वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक होने के कारण लिंक ओपन होने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट अपलोड हो रहा है इसलिए यह समस्या हो रही है।
 
परीक्षार्थी अपने रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। फिर अब यूपीटीईटी परीक्षा लिंक पर क्लिक करें तथा इसके बाद स्‍क्रीन पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक को ओपन करें। अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिखकर सबमिट करें।

नए पेज खुलने पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा। जो उम्‍मीदवार अपना रोल नंबर और पासवर्ड की जानकारी भूल गए हैं, वे रिजल्‍ट चेक करने से पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दोबारा जनरेट कर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी