पुलिस को इस दौरान बड़ी मात्रा में लगभग लहन और भट्ठियां धधकती हुई मिलीं। पुलिस ने 10 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और 5000 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। हालांकि छापेमारी की सूचना शराब माफियाओं को पहले ही लग चुकी थी, जिसके चलते माफिया फरार हो गए और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि पंचायत चुनाव नजदीक है, उसके लिए खादर में भट्ठियां धधकना शुरू हो गई हैं। इसलिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और पंचायत चुनाव से पूर्व इस तरह की गतिविधियों पर रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खादर क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है, यह कार्रवाई आगे और सघन होगी।