Kargil Vijay Shaheed Diwas 2025 : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे और सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों को तहस-नहस करके उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मुख्यमंत्री यहां कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित 'कारगिल विजय शहीद दिवस-2025' (Kargil Vijay Shaheed Diwas-2025) कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, तो हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया।
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली जिसके बाद हमले से जुड़ी गलतफहमी को दूर करने के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन कारगिल विजय की घोषणा वाजपेई ने की थी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2017 से हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहीद होने वाले जवान की स्मृति को संजोने के लिए जिस गांव, नगर, कस्बे का वह जवान होगा, वहां पर एक भव्य स्मारक, संस्थान या किसी मार्ग का नामकरण उस जवान के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने पुलिस बल में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की है।(भाषा)