कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया व इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जहां 2 दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था तो आज गुरुवार को वेब मीडिया से जुड़े एक युवक को भी इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी मिलते ही काकादेव पुलिस ने इसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट करा दिया है। वहीं डीसीपी (पश्चिम) बीबीजीटीएस मूर्ति ने आम लोगों से अपील की है कि वह शहर के माहौल में शांति बनाए रखने में योगदान दें और इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक वीडियो या पोस्ट न डालें जिससे कि शहर की आबोहवा खराब हो।