कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी मेंढक हैं तो वे भी मेंढक हैं क्योंकि आखिर वे उनके भाई हैं।
उनकी बहन प्रियंका गांधी को बरसाती मेंढक बताए जाने से जुड़े एक सवाल पर मुस्कराते हुए राहुल ने कहा कि अगर प्रियंका बरसाती मेंढक हैं तो मैं भी मेंढक हूं, क्योंकि मैं उनका भाई हूं। राहुल के इतना कहते ही वहां जोरदार ठहाका लगा और कांग्रेस नेता ने उनसे सवाल पूछने वालों के मुंह बंद कर दिए।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को चुनाव में बरसाती मेंढक कहा था और कल जब प्रियंका से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के साफ माना था कि उन्हें तो बरसाती मेंढक कहा जा सकता है क्योंकि वे सिर्फ चुनाव के समय चुनाव संचालन के लिए वहां (अमेठी रायबरेली) आती हैं, लेकिन उनके भाई राहुल के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे लगातार उत्तरप्रदेश में काम कर रहे हैं।
यूपी को बनाएंगे ‘माडल प्रदेश’ : दूसरी ओर अमेठी में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज प्रदेश की राजनीति में जवाबदेही के अभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी तो इस सूबे को ‘मॉडल प्रदेश’ बनाया जाएगा। (भाषा)