12 फरवरी हग डे : गले लगाकर जताएं प्यार

प्रेम की अपनी अलग भाषा और उसे जताने के अपने तरीके। किसी को गले लगाना उसके प्रति प्यार जताने का सबसे गहरा और भावनात्मक तरीका होता है। तभी तो प्यार जताने का यह सबसे बेहतर तरीका है। यह प्यार के साथ-साथ नजदीकियों को भी बढ़ाता है। वेलेंटाइन डे नजदीक है और आप अपने वेलेंटाइन के साथ इस दि‍‍न को सेलि‍ब्रेट करने की तैयारि‍यों में व्यस्त होंगे। लेकिन उससे पहले हग डे तो सेलिब्रेट कर लीजिए जनाब...! 
 

12 फरवरी यानि हग डे, अपने वेलेंटाइन को गले लगाकर प्यार के एहसास से भर दीजिए और अपने करीब होने का एहसास दिलाइए।प्यार की झप्‍पी में ऐसा ही जादू होता है कि बेगाना भी एक पल में अपना बन जाता है और अपना दि‍ल के और करीब आ जाता है। गम हो या खुशी, सक्सेस हो या डि‍फीट, हम अपने सारे इमोशंस को एक्सप्रेस करने के लि‍ए 'हग' का सहारा लेते ही हैं। कोई अपना अगर प्यार से गले लगा ले तो सारे गम दूर हो जाते हैं और खुशी चौगुनी हो जाती है। ऐसा ही जादू होता है इस 'प्यार की झप्पी' में।
अगले पेज पर पढ़ें...

हग करना सि‍र्फ प्यार को ही नहीं बढ़ाता बल्कि आपके दिल को स्वस्थ रखता है और ब्लड प्रेशर को भी मेंटेन रखता है। अगर आपका ब्‍लड प्रेशर बढ़ा हुआ है तो गले लगने से वो कम भी हो सकता है। यही कारण है कि कनाडा, जर्मनी, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलि‍या में 21 जनवरी को 'नेशनल हग डे' भी मनाया जाता है। देखा कि‍तना महत्वपूर्ण है किसी को गले लगाना।

 
जिंदगी रहे या फि‍र मौत हो नसीब
मेरे तो दोनों जहां तेरी बाहों में है
 
वाकई प्यार करने वालों के तो दोनो जहां उनके दि‍लबर की बाहें ही हैं। फि‍र चाहे जिंदगी रहे या फि‍र मौत आए कि‍से फि‍क्र होगी। क्‍योंकि बि‍छड़ने का तो सवाल ही नहीं है। लेकिन अपने वेलेंटाइन को बाहों में लेने से पहले ये टिप्स जरूर पढ़ लें - 
 
1  पहले आई कॉन्टेक्ट बनाए और थोड़ा मुस्‍कुराकर फि‍र हग करें।
2 ध्यान रखें कि हग न ज्यादा टाइट हो और न ज्यादा लूज।
3 कोशि‍श करें कि हग थोड़ा लंबा हो।
4 पहले खुद हग लूज करने की पहल न करें।
लड़कि‍यों को गले में हाथ डालकर हग करना चाहि‍ए।
6 लड़कों के लि‍ए कमर में हाथ डालकर हग करना सही तरीका है।
तो अब देर किस बात की, इन टिप्स पर अमल करते हुए दे दीजिए अपने प्यार को जादू की झप्पी।

वेबदुनिया पर पढ़ें