वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे। गुलाब की महक के साथ शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक प्यार के इजहार के बाद रिश्ते में चॉकलेट सी मिठास जो घोल देता है और वैसे भी प्यार के स्वीकारोक्ति के बाद कुछ मीठा तो बनता ही है, तो क्यों न चॉकलेट की मिठास के साथ प्यार में भी चॉकलेटी एहसास जाए।
हर साल 9 फरवरी को हम चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं और इस दिन खासतौर पर प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट भेंट कर अपने दिल की बात कहते हैं। अगर आप अपने प्रिय के साथ चॉकलेट डे को और भी चॉकलेटी बनाना चाहते हैं, तो आप भी इन टिप्स को अपनाकर चॉकलेट डे को यादगार बना सकते हैं...
4. केवल चॉकलेट गिफ्ट करना ही नहीं, चॉकलेट के कई उपयोग किए जा सकते हैं इस वेलेंटाइन। अगर आप काफी रोमांटिक किस्म के हैं, तो चॉकलेट मसाज के बारे में क्या ख्याल है। शादीशुदा जोड़े के लिए यह रोमांस यादगार रहेगा।