प्रॉमिस डे पर Special प्रॉमिस कर अपने रिश्ते को बनाएं और भी खूबसूरत
promise day
- मोनिका पाण्डेय
इश्क के इस सप्ताह में पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन सभी कपल अपने पार्टनर से हमेशा साथ रहने और साथ देने का वादा करते हैं और उसे निभाते भी हैं। ये कसमें और वादे उनके रिश्ते में भरोसा और उम्मीद को बनाए रखने में मदद करती हैं।
जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तो अपने पार्टनर की खुशी का ख्याल रखते हैं, उनके साथ अपना भविष्य सोचते हैं और इसी सपने को पूरा करने के लिए कई सारे वादे करते हैं। ऐसा करने से रिश्ते की डोर अधिक मजबूत होती है और आपका रिश्ता लंबे समय तक चलता है।
किसी भी कंडीशन में खुद को कभी ना बदलें-
अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम रिलेशनशिप में आते हैं तब हमें सामने वाले की सभी बातें अच्छी लगने लगती और हम अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर जीना शुरू कर देते है, लेकिन लंबे समय तक ऐसा होना थोड़ा पॉसिबल नहीं होता है। बाद में हमें उनकी बेकार आदतें अच्छी नहीं लगती है और हम उनको बात-बात पर टोकने लगते हैं जिससे रिश्ते में लड़ाइयां होने लगती है और अंततः आपका रिश्ता टूट जाता है।
भरोसा बनाए रखने का करें वादा-
किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे के साथ रखी जाती है। अगर रिश्ते में भरोसा नहीं होगा तो वह रिश्ता अधिक समय तक नहीं चल पाता है। इसलिए पार्टनर से वादा करें कि आप उनके भरोसे को बनाए रखेंगे। रिश्ते में आप कभी धोखा नहीं देंगे। पार्टनर से झूठ नहीं बोलेंगे।
हर कपल को रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उन सभी कामों को करने की जरूरत होती है, जो उनके बीच विश्वास को बनाए रखें, इसलिए भरोसा करने और भरोसा बनाए रखने का वादा करें।
उनके फैसले को पूरा करने में उनका साथ दें-
बहुत बार ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में पार्टनर अपने साथी के जीवन को डोमिनेट करने लगता है। पार्टनर के जीवन के फैसले भी उनका साथी ही लेने लगता है।
इस प्रॉमिस डे पर पार्टनर से वादा करें कि उन्हें उनके फैसले लेने देंगे। पार्टनर के कुछ सपने हैं या लक्ष्य है तो उसके बीच में आपके फैसले नहीं आएंगे, बल्कि उन्हें पूरा करने में आप हमेशा अपने पार्टनर का साथ देंगे।
एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करें-
सभी कपल चाहते हैं कि उन्हें रिश्ते में रिस्पेक्ट मिले। अक्सर रिलेशनशिप में कपल एक-दूसरे की राय को अनसुना कर देते हैं। वह उम्मीद करते हैं कि पार्टनर उनकी इस हरकत पर नाराज नहीं होगा क्योंकि वो अपने हैं।
दूसरों को खुशी देने के चक्कर में कपल एक-दूसरे की खुशियों के बारे में भूल जाते हैं और रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग की उम्मीद करते है। लेकिन इस प्रॉमिस डे पर कपल एक-दूसरे से वादा करें कि वह एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करेंगे। उनकी राय को महत्व देंगे और उन्हें फैसले लेने का अधिकार भी देंगे।