रिश्ते में छोटे-छोटे वादे भी बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि इन्हीं वादों से आपका रिश्ता कायम रहता है। वादा तोड़ना और निभाना, हर इंसान की फितरत है लेकिन अपने वादों को हमेशा निभाने की ही कोशिश करें। इस वैलेंटाइन वीक में अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ही कुछ खास शायरियां। आइए जानते हैं इन Promise Day Quotes के बारे में....
1. कर रहा हूं वादा
इस रिश्ते को ताउम्र निभाने की,
कभी नहीं इसे तोडूंगा
चलती रहेगी सांसे जब तक इस दीवाने की।
Happy Promise Day
2. ये मोहब्बत है कोई वादा नहीं,
कि उतना ही करूं,
जितना निभा सकूं।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2024
3. आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए।
Happy Promise Day
5. ठुकरा कर दुनिया, मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं,
किस्मत से ज्यादा तेरे वादे पर यकीन करता हूं।
Happy Promise Day