वैलेंटाइन वीक के दौरान फीलिंग अलग ही होती है। पार्टनर में एक-दूसरे के प्रति प्रेम गहरा नजर आता है। वे एक-दूसरे के प्रति समर्पित दिखते हैं। हालांकि ये वक्त ऐसा रहता है जिसमें अपने पार्टनर को बताएं कि वे आपसे कितना प्यार करते हैं। वे आपके साथ हर पल रहेंगे।फिर चाहे कैसा भी वक्त हो। आपको अपने पार्टनर से कोई भी वादा करने से पहले सोचना नहीं पड़ें। आइए जानते हैं कैसे अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे विश करें -
1. हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।