जिंदगी में हर कोई प्यार पाना चाहता है, परंतु यह किसी किसी को ही मिलता है। यदि आप सिंगल हैं और पाना चाहते हैं किसी का प्यार तो वास्तु के अनुसार आजमाएं फूलों के ये उपयोगी उपाय। जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
2. घर में जलभरे कांच के एक बाऊल में ताजा और सुगंधित गुलाबी फूल सजाकर रखें।
3. जिसे आप प्यार करते हैं उसे पिंक, पीले या लाल रंग की चीज़ें गिफ्ट ज़रूर दें।
7. अडेनियम,वैजयंती, मोगरा, रातरानी, कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश व वनमाला के फूलों को भी घर में रखने से लाभ मिलता है।