Indore plant: इनडोर प्लांट यानी की घर में या गमले में लगाए जाने वाले प्लांट। इसमें भी खासकर वे प्लांट जिन्हें ज्यादा धूप और पानी की जरूरत नहीं रहती है। ऐसे प्लाट को घर में लगाया जाता है। आओ जानते हैं खास इनडोर प्लांट के नाम, उन्हें अच्छे से उगाए जाने की टिप्स और कैसे करें पौधों की देखभाल।
उपरोक्त प्लाट में से कुछ प्लांट लाकर आप घर के गमले में लगा सकते हैं। घर में पौधे लगाने के 2 फायदे होते है, पहला तो यह कि इससे ऑक्सीजन मिलती है, और दूसरा यह कि घर की सुंदरता भी बढ़ती है। आओ अब जानते हैं कि कैसे करें उन्हें ग्रो।