Vastu Tips of Living Room: लिविंग रूम यानी जहां हम अपना अधिकतर समय व्यतीत करते हैं। इसे बैठक रूम, स्वागत कक्ष या ड्राइंग रूम भी कहते हैं। यदि आप दिनोंदिन प्रगति चाहते हैं और चाहते हैं कि घर में खुशियां रहें तो वास्तु शास्त्र के अनुसार अपनाएं कुछ खास 7 टिप्स। आओ जानते हैं कि कौनसी हैं वे पांच चीजें।
6. रंग रोगन : दीवारों और टाइल का रंग सफेद, हल्के पीले, हल्के नीले या हरे रंग का होना चाहिए। दीवारों का रंग लाल, गहरा नीला या काले रंग का नहीं होना चाहिए। बैठक रूम में खिड़की और दरवाजे के पर्दे मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। सोफा सेट के कुशन थोड़े अलग रंग के रखें। वैसे चंद्र, गुरु, बुध और शुक्र के रंगों का ही प्रयोग करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।
7. प्रकाश : बैठक रूम में प्रकाश की व्यवस्था बहुत अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि यह सुख और भाग्य लाता है। पवन की झंकार (विंड चाइम्स) बैठक रूम के दरवाजे पर लगाई जा सकती है। पर्दे और कुशन सुंदर और अच्छी डिजाइन वाले रखें। अच्छी सी पेंटिंग, लेस व घुंघरू की सजावट या हैंड एम्ब्रॉयडरी भी कर सकती हैं।