जिन घरों में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े होते हों या फिर परिवार के सदस्य किसी गंभीर बीमारी से परेशान रहते हो उस घर में वास्तु दोष हो सकता है। घर के कई हिस्सों में वास्तु दोष हो सकता है जिनमें मुख्य दरवाजा भी है। आइए जानते हैं मुख्य दरवाजे से जुड़े हुए कुछ वास्तु दोष...
घर के मुख्य द्वार पर गणपति कभी न बनवाएं, गणेश जी के पीठ के पीछे दरिद्रता रहती है। अगर घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी होंगे तो उस घर में रहने वालों की तरफ उनकी पीठ होगी जो नकारात्मकता और दरिद्रता दे सकती है। समाधान यह है कि दो तरफा गणेश जी द्वार पर लगाए जा सकते हैं।