किसी व्यक्ति के जन्म के समय, चंद्रमा धरती से जिस नक्षत्र की सीध में रहता है, वह उस व्यक्ति का जन्म-नक्षत्र कहलाता है। इस प्रकार अपने जन्म-नक्षत्र जानकर उस वृक्ष को पहचानिए जिसका सेवन आपके लिए वर्जित है। अत: जन्म-नक्षत्र से संबंधित वृक्ष का सेवन नहीं, सेवा करनी चाहिए।
अश्विनी नक्षत्र- कुचला,
भरिणी- आंवला,
कृतिका- गूलर,
रोहिणी- जामुन,
मृगशीर- खेर,
आर्द्रा- कृष्णगरू,
पुनर्वसु- बांस,
पुष्य नक्षत्र- पीपल,
अश्लेषा- नागकेसर,
मघा- बड़,
पूर्वा फाल्गुनी- ढाक,
उत्तरा फाल्गुनी- पाखर,
हस्त नक्षत्र- पाढ़,
चित्रा- बेल,
स्वाति- अर्जुन,
विशाखा- राम बबूल,
अनुराधा- पुन्नंग वृक्ष,
ज्येष्ठा- लोध,
मूल- साल,
पूर्वाषाढ़ा- जलवेत,
उत्तराषाढ़ा- पनस,
श्रवण- आक, गूलर, सत्यानाशी,
धनिष्ठा- शम,
शतभिषा- कदम्ब,
पूर्वा भाद्रप्रदा- आम,
उत्तरा भाद्रप्रदा- नीम एवं
रेवती- महुआ।