1. टूटी-फूटी वस्तुएं
टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, टूटी या खुली अलमारी, सोफा, कुर्सी और टेबल, पलंग, घड़ी, दीपक, झाडू, मग, कप गमले आदि सामान घर में नहीं रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है।
2. ये तस्वीरें न रखें
महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए। लगातार इन चित्रों को देखते रहने से नकारात्मक भावों का ही विकास होता है।
3. फटे-पुराने कपड़े की पोटली
फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है। इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए।
10. हानिकारक वस्तुएं
ढेर सारी दवाइयां, एसिड बोतल, टॉयलेट क्लीनर शोप, फिनाइल, कीटनाशक, मच्छर मारने की दवा, अधिक बल्ब, एयर फ्रेशनर, अग्निशामक आदि हानिकारक वस्तुओं के लिए एक नियत स्थान हो। ये वस्तुएं घर के वातावरण को विषैला बना देती हैं। इससे हवा का गुणधर्म बदल जाता है।