घर में हो मंदिर तो अवश्य पढ़ें यह नियम....
हर घर में आपको पूजा के स्थान या मंदिर मिल जाएंगे लेकिन यदि घर में मंदिर हो तो कुछ खास नियमों का पालन करने से संकटों से बचा जा सकता है अन्यथा आपके घर का मंदिर आपके लिए संकट खड़ा करने वाला सिद्ध होगा। लाल किताब के अनुसार तो कुछ जातकों को घर में मंदिर नहीं बनाना चाहिए, लेकिन कुछ के लिए मंदिर बनाना जरूरी है।
घर में किसी भी देवता की तीन मूर्तियां या चित्र नहीं होने चाहिए। हो सके तो बस एक ही रखें। ज्यादा देवी-देवताओं की मूर्तियां न रखें। आपका जो भी ईष्ट है बस उन्हीं की मूर्ति रखें। मूर्ति पीतल, तांबा, सोना, चांदी या कांसे की धातुओं से बनी होना चाहिए।