उत्तरमुखी दुकान ( Uttermukhi dukan ka vastu )
1. उत्तर दिशा की दुकान को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिशा की दुकान का द्वारा और काउंटर को सजाकर रखें।
3. इस दिशा में दुकान है तो दुकान का काउंटर भी ऐसा रखें कि दुकान मालिक का मुंह उत्तर में हो और काउंटर भी। मतलब यह कि दुकान काउंटर ऐसी जगह बना होना चाहिए, जहां खड़े विक्रेता का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो तथा ग्राहक का मुंह दक्षिण या पश्चिम की ओर हो।
5. उत्तर मुखी दुकान में रंग का भी बहुत महत्व होता है। आप यलो, स्काई ब्लू, व्हाइट और क्रीम कलर का उपयोग कर सकते हैं जिसमें हरे ग्रीन कलर का उचित रूप से उपयोग हो।