वेलेंटाइन डे पर ऐसे सजाएं अपना बेडरूम : प्यार कभी नहीं होगा कम
वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने रिश्ते में रुमानियत को जगाना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार अपने कमरे को सजा कर देखें।
बेडरूम का वास्तु सुधार कर आप अपने रिश्ते में प्यार की बहार ला सकते हैं।
बेडरूम में प्यार करते कपल्स की फोटो, राधा-कृष्ण के प्रेमालाप की तस्वीर या लव बर्ड्स आदि की फोटो लगाएं। ये तस्वीरें हमेशा सिराहने के पास हों, न की पैरों की ओर।
हर अमावस्या को काले तिल लें और उसे कमरे के उत्तर-पश्चिम कोण पर रख दें। अगले दिन इसे किसी पेड़ या पौधे में डाल दें।
बेडरूम की खिड़की दूसरे कमरे में न खुलती हो न ही बेड से एकदम सटी हो।
चांदी की कटोरी में कपूर रख कर जलाएं। यह उपाय परस्पर प्रेम बढ़ाने का काम करता है।
बेडरूम की चादरें या तकिया गुलाबी रंग का रखें। अगर ऐसा संभव न हो तो आप कमरे की लाइट ही गुलाबी रखें। गुलाबी रंग प्यार बढ़ाने वाला होता है।
वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोया करें। इससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र आपको दीर्घायु और गहरी नींद देता है।
पत्नी-पति अपने सोने के दिशा का भी विशेष ध्यान दें। पत्नी को हमेशा अपने पति के बाईं ओर सोना चाहिए।
बेडरूम में बाथरूम को नैऋत्य कोण में बनवाएं। अगर संभव न हो तो उतर-पश्चिम में बनवाएं।
बाथरूम को हर पूर्णिमा या शुक्रवार को नमक के पानी से धोएं।
बेडरूम में गद्दा बेड पर एक होना चाहिए। दो गद्दे हो तो उसे बदल का एक करवा लें। इतना ही नहीं कंबल या चादर भी ओढ़ने की एक ही होनी चाहिए।
आइए अब जानते हैं वेलेंटाइन डे पर कैसे सजाएं अपना बेडरूम
सबसे पहले अपने कमरे को पूरा स्वच्छ करें।
बेडशीट और पिलो कवर बदलें। रोमांटिक कलर्स के कवर लगाएं।
रूम फ्रेशनर का छिड़काव करें। गुलाबजल, चंदन की अगरबत्ती या केशर की सुगंध का इस्तेमाल करें।
कमरे में धूल, मिट्टी,मकड़ी के जाले बिलकुल न रहे।
प्रेम बढ़ाने वाले गिफ्ट्स लाकर सजाएं... लव बर्ड्स, हंसों का जोड़ा, हाथी की जोड़ी, दिल के आकार के खिलौने, चॉकलेट्स आदि
घर में इस दिन पियोनिया, गुलाब, रजनीगंधा, सेवंती, ऑर्किड, कॉर्निशिंग और अंथोरियम के फूल लाकर लगाएं।
बेडरूम में गुलाबी पर्दे सजाएं...गुब्बारे सजाएं...
धीमा सुरीला संगीत लगाएं।
लाल-सफेद फूल, कपूर और चांदी को कमरे में छुपा कर रखें।
रंगबिरंगी कैंडल्स और रंगबिरंगी क्रिस्टल बॉल्स कमरे में अवश्य रखें।