वास्तु विशेष : ऑफिस और घर में इन 12 बातों को अपनाएं, जीवन में मनचाही तरक्की पाएं

- डॉ. हीरा तापड़िया
घर या ऑफिस में हमारे आसपास बह रही नकारात्मक ऊर्जा से बचने के कई ऐसे उपाय होते हैं, जो हम आसानी से आजमा सकते हैं। हमारे बैठने के स्थान में थोड़ा-सा फेरबदल कर हम अपने आभामंडल (औरा) को तेजस्वी बनाकर उसका सकारात्मक लाभ पा सकते है। 
 
आइए जानते हैं आसान उपाय... 
 
* घर/ऑफिस में आपके कार्यशील हाथ की ओर टेलीफोन रखने से आपको सहायता मिलेगी।
 
* अपने कार्यशील हाथ की ओर कागजों का ढेर न लगाएं।
 
* टेबल के नीचे कचरे की टोकरी न रखें, यह आपके धनात्मक प्रभामंडल में व्यवधान डालती है।
 
* कार्यस्थल में अपने बैठने की कुर्सी के पीछे कोई सामान न रखें। 
 
* आपके पीछे कोई खिड़की न हो इस बात का ख्याल रहे।
 
जीवन में शुभता के लिए ऑफिस के साथ घर में रखें इन बातों का ख्याल 
 
* बैठक के कमरे में द्वार के सामने की दीवार पर दो सूरजमुखी के या ट्यूलिप के फूलों का चित्र लगाएं।
 
* उपहार में आई कैंची अथवा चाकू न रखें। चाहे मायके से ही क्यों न आई हो।
 
* कैक्टस तथा अन्य कांटे के पौधे घर में न रखें।
 
* धुले कपड़े पूरी रात घर के बाहर न रखें।
 
* धुलने के लिए खोले हुए कपड़े इधर-उधर न डालें, व्यवस्थित किसी स्थान पर ढंक कर रखें।
 
* कमरों के द्वार के सामने बिस्तर न लगाएं।
 
* द्वार के सामने खाली दीवार हो तो कांच के कटोरे को ताजे फूलों से भरकर रखें।
 
* जूतों के रखने का स्थान घर के प्रमुख व्यक्ति के कद का एक चौथाई हो, उदाहरण के तौर पर 6 फुट के व्यक्ति (घर का प्रमुख) के घर में जूते-चप्पल रखने का स्थल डेढ़ फुट से ऊंचा न हो।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी