* वास्तु-टिप्स की खास बातें आप भी जानिए...
मछलियों के संबंध में यह भी प्रचलित है कि उन्हें अठखेलियां करते हुए देखने से जहां मानसिक शांति मिलती है, वहीं फेंगशुई शास्त्र कहता है कि मछली धन को आकर्षित करती है और किसी भी आपदा को अपने ऊपर ले लेती है।
वास्तु-फेंगशुई के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम रखने से सुख-समृद्धि आती है। अत: घर में एक्वेरियम रखते समय ध्यान रखने योग्य बात यह है कि अपने घर में एक छोटे से एक्वेरियम में सुनहरी मछलियां पालना सौभाग्यवर्धक होता है। फेंगशुई में मछली को सफलता व व्यवसाय में बढ़ोतरी का प्रतीक माना जाता है। अत: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक्वेरियम में 8 मछलियां सुनहरी और एक काले रंग की ही होनी चाहिए।
* यह जल तत्व का प्रतीक भी है।
* यह आपके घर में समृद्धि, संपत्ति, सफलता और पारिवारिक प्रेम भी में वृद्धि करता है।
* एक्वेरियम को वास्तुशास्त्र के अनुरूप तैयार किया जाना शुभ माना जाता है। ऐसा एक्वेरियम घर में रखने से जहां घर की अशांति दूर होती है, वहीं कोई भी दुर्घटना हो या किसी पारिवारिक सदस्यों पर कोई छोटी-बड़ी मुसीबत आने वाली तो तब भी एक्वेरियम की मछलियां वह आपदा अपने ऊपर ले लेती हैं और अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को सुरक्षित रखने का कार्य करती हैं।