TV Vastu: पहले के जमाने में या वास्तु शास्त्र जब लिखा गया था, तब टीवी तो नहीं होता था लेकिन यह जरूर माना जाता था कि आग्नि से संबंधित वस्तुओं का अपना एक अलग ही स्थान होना चाहिए। टीवी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे अग्नि संबंधी उपकरण माना जाता है। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की भी दिशा नियुक्त हो गई। इसे शनि और शुक्र का कारक माना जाता है। इसकी दिशा आग्नेय कोण बताई गई है।
कहां नहीं रखना चाहिए टीवी : ऐसा माना जाता है कि उचित दिशा में टीवी नहीं रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में फैलती है। इसे मानसिक तनाव या धन हानि भी हो सकती है।टीवी को कभी भी बैडरूम में नहीं रखना चाहिए। ऐसा न करने से घर में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बेडरूम में रखना हो तो बेडरूम बड़ा होना चाहिए और तब दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में रखना चाहिए।
कई घरों में यह देखा गया है कि घर में प्रवेश करते ही सामने टीवी लगा होता है। वास्तु के अनुसार इस तरह से रखे गए टीवी से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए यह शुभ नहीं माना जाता है। लिविंग रूम या हाल में टीवी के लिए वास्तु यह है कि टीवी को लिविंग रूम के दक्षिण-पूर्व कोने में रखा जाना चाहिए। लिविंग रूम में टीवी को उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम की ओर रखने से बचें।