लंबाई= 60''-61'', चौड़ाई= 40''-42'' और ऊंचाई= 33''।
* दरवाजे का अंदर की तरफ खुलना शुभप्रद है।
* बाउंड्री गेट व घर का मुख्य द्वार आमने-सामने नहीं होना चाहिए।
* यदि आपका कमरा दक्षिण-पश्चिम में नहीं है, तो आप उसी कमरे में आईना उत्तर या पूर्व दिशा की दीवारों पर लगाएं तो श्रेयस्कर होगा।
* दक्षिण-पश्चिम में टॉयलेट रहने से दांपत्य जीवन में बाधा पड़ती है।
* घर में बहुत ज्यादा पुरानी वस्तुएं (एंटिक) रखना स्वास्थ्य व भाग्य दोनों पर बुरा असर डालती है।
* अस्थमा के मरीज अपने शयनकक्ष में सौम्य कलर रखें।
* लिवर की समस्या से ग्रसित व्यक्ति अपने कमरे में हरा रंग करवाएं तथा पौधों को यथासंभव घर में रखें। रोगी को शीघ्र स्वास्थ्य के लिए कमरे के दक्षिण-पश्चिम में उसके शयन की व्यवस्था लाभप्रद होगी।
* घर की उत्तर दिशा में हरे पौधे वाले गमले या किसी पेड़ को लगाएं।
* धन-समृद्धि के लिए बैठक में गोल्डन फ्रेम में पति-पत्नी की प्यारी-सी फोटो लगाएं।