आप किसी भी कार्यालय या ऑफिस में कार्य कर रहे हो, लेकिन यदि आप तरक्की या स्थायित्व चाहते हैं तो आपकी टेबल ये डेस्क वास्तु के अनुसार होना चाहिए अन्यथा आप आॉफिस में परेशान ही होते रहेंगे। आओ जानते हैं इस संबंध में कुछ वास्तु टिप्स।
टेबल पर क्या रखें : टेबल के उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल का पेपर वेट रखना रखें। साथ ही टेबल के उत्तर में ही पानी की बोतल, चाय और काफी का कप भी रख सकते हैं। जरूरी फाइलों और पुस्तकों को दाईं ओर रखें। लाल और काले कलर की चीजें न रखें। हो सके तो टेबल पर उत्तर या ईशान दिशा अधिकतर खाली हो या उस पर पानी की बोतल या गुलदस्ता ही रखा हो। आप यहां अपने ईष्टदेव की पोर्टेबल तस्वीर भी रख सकते हैं।
कैसी हो टेबल : टेबल ट्रांसपरेंट न हो, जर्मन, लोहे या एल्युमिनियम की टेबल न हो। टेबल शीशम, सागौन या अखरोट की लकड़ी की बनी हो तो उचित है। टेबल के कोने गोल हो तो अच्छा है। टेबल टूटी फूटी या हिलने वाली न हो।