20 नवंबर को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज A Simple Murder
गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (16:47 IST)
एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब और सुशांत सिंह स्टारर सीरीज ए सिंपल मर्डर 20 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और प्रतीक पयोधी द्वारा लिखी गई यह सीरीज एक डार्क कॉमेडी है। इस सीरीज की कहानी कुछ इत्तेफाकों से शुरू होती है और बाद में वही इत्तेफाक गंभीर घटनाएं बन जाते हैं। और इन घटनाओं की वजह बनता है इसके सभी किरदारों के लालच।
सोनी लिव की ऑरिजिनल कंटेंट की हेड सौगत मुखर्जी ने कहते हैं, “डार्क कॉमेडी में बहुत अधिक संभावनाएं हैं लेकिन ओटीटी दर्शकों को काफी कम परोसी जाती हैं।”
इस सीरीज में अमित सियाल, प्रिया आनंद, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और अयाज़ खान सहित अन्य कलाकार भी हैं।
अपने किरदार के बारे में अय्यूब कहते हैं, “इसमें मुझे एक नया किरदार निभाने का मौका मिला, जो मैंने पहले निभाए हैं, यह उससे अलग है और मुझे उसे निभाने में बहुत मजा आया। हम यह जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि यह दर्शकों को कैसी लगेगी। अय्यूब रांझणा, रईस, अनुच्छेद 15 और छलांग जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।