Fact Check: क्या Telegram ऐप से भी मिल रहा Corona Vaccine के लिए अपॉइंटमेंट? जानिए सच
गुरुवार, 20 मई 2021 (12:55 IST)
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान अपने तीसरे चरण में है, जिसमें 18 साल और अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। हालांकि, लोग वैक्सीन की कमी या आधिकारिक ऐप में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण अपॉइंटमेंट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच एक पोस्टर शेयर दावा किया जा रहा है कि अब टेलीग्राम ऐप के जरिये भी कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ली जा सकती है। हालांकि, सरकार ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेने वाली खबरों को फर्जी बताया है।
क्या है वायरल पोस्टर में-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी इस पोस्टर में लिखा गया है कि टेलिग्राम अकाउंट “MyGov Corona Vaccine Appt” के जरिये कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक की जा सकती है। इसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
क्या है सच-
पोस्टर के वायरल होने के बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर कहा कि इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसमें बताया गया टेलीग्राम अकाउंट व नंबर भारत सरकार से संबंधित नहीं है।
PIB ने आगे बताया कि नागरिकों को cowin.gov.in, UMANG या Aarogya Setu ऐप पर ही कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट मिलेगी।
Claim:#COVID19 vaccination appointment can be booked on Telegram using 'MyGov Corona Vaccine Appt'#PIBFactCheck:This image is #Morphed. Neither this number nor Telegram account is associated with @mygovindia
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीबन 18।70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 76 हजार 70 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3,874 रहा।