नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के संसद में पारित होने के बाद उत्तर पूर्वी राज्य असम में हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर भी पथराव किया। काफी दिनों से सीएम सोनोवाल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में मुख्यमंत्री एक अस्थायी सीढ़ी से नीचे उतरते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए सोनोवाल को उनके घर के पिछवाड़े से भागना पड़ा।
फेसबुक यूजर Syed Tahir ने तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘अपने ही घर के पिछवाड़े से भागते इस व्यक्ति को पहचानते हैं? BJP का नेता है ये. हिंट : एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। असम, मिज़ोरम, त्रिपुरा और नागालैंड मे जनता संघ-भाजपा नेताओं को ढूँढ-ढूँढकर ठोक रही है।’
चूंकि वायरल तस्वीर में असम के एक समाचार चैनल प्राग न्यूज का लोगो लगा है, तो हमने इसके यूट्यूब चैनल पर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से वह वीडियो ढ़ूंढ ही लिया, जिससे यह तस्वीर ली गई है।
यह वीडियो मई, 2019 का है, जब सोनोवाल और असम के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य राज्य में एक जल परियोजना का निरीक्षण करने के लिए गए थे।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा ‘प्रदर्शनकारियों से डरकर घर के पिछवाड़े से भागे असम के सीएम’ गलत है। वायरल तस्वीर मई 2019 की है, जब सीएम सोनोवाल एक जल परियोजना का निरीक्षण करने के लिए गए थे।