Fact Check: चीनी सीमा पर तैनात ITBP ने दिवाली पर चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की? जानिए सच

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (11:38 IST)
सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार वाले एक होर्डिंग की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है- “मैं चीन को सीमा में घुसने नहीं दूंगा, तुम दीपावली पर चीन का सामान मत खरीदना।” दावा किया जा रहा है चीनी सामान के बहिष्कार की ये अपील भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP) ने जारी की है।

मैं #चीन को सीमा में घुसने नहीं दुंगा ,
तुम #दीपावली पर #चीन का सामान मत खरीदना ।।#भारत_तिब्बत_सीमा_पुलिस_बल pic.twitter.com/XqZT6muKFY

— राजेश केसरी (@rajeshk9835455) October 26, 2020


क्या है सच-

ITBP की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला, जिससे पुष्टि होती हो कि इस सीमा बल की तरफ से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील हुई है।

पड़ताल में हमें केंद्र सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की तरफ से PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट मिला, जिसमें साफ किया है कि ITBP द्वारा इस तरह का कोई बयान जारी नहीं हुआ। ITBP ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।

दावा: सोशल मीडिया पर वायरल एक विज्ञापन @ITBP_official द्वारा प्रायोजित होने का दावा कर रहा है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। #ITBP द्वारा ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। pic.twitter.com/NKb5ojuesw

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 28, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी