Fact Check: जानिए, पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी की वायरल PHOTO का पूरा सच

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (13:36 IST)
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक दुल्हन के पास खड़े नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह पीएम मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन की शादी की तस्वीर है।

क्या है वायरल-

पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी ने इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘क्या यह मजबूरी में किया गया बाल विवाह जैसा लगता है? फिर भी, मोदी ने गुजरात सीएम के रूप में अपने डिक्लेरेशन में इसकी जानकारी नहीं दी।’ हालांकि, उन्होंने बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसका स्क्रीनशॉट अब दूसरे यूजर्स शेयर कर रहे हैं।

'Goggle' warrior @bainjal shared Fake Pic, then said she found it on Goggle search. Now deleted.

Congressi Trolls doing overtime pic.twitter.com/rqYUzC51Sa

— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 15, 2020


फेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ इस फोटो को शेयर किया जा रहा है।



क्या है सच-

हमें अपनी पड़ताल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का 12 अप्रैल 2014 का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने भी दावा किया था कि फोटो में मोदी और उनकी पत्नी हैं। हालांकि, उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने दावा किया कि यह फोटो गुजरात के पूर्व मंत्री हेमंत चपतवाला की बेटी की है।

@Pawankhera @Richa529
Get the facts right. Dont spread rumours. Check the pic attached pic.twitter.com/vAbwAGfgvu

— PRASHIL (@guptaprashil) April 15, 2014


हमें फेसबुक पर चपतवाला के बेटे केयुर हेमंत चपतवाला का 14 अप्रैल 2014 का एक पोस्ट मिला, जिसमें यही तस्वीर शेयर की गई थी। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘1994 में मेरी बहन अल्पा की शादी में शामिल हुए मोदीजी की दुर्लभ तस्वीर। इस फोटो में मोदीजी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत संदेश और अफवाहें फैलाने के कारण स्पष्टीकरण देने की जरूरत है।’



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो में दिख रही महिला पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन नहीं हैं। वह गुजरात सरकार में मंत्री रहे हेमंत चपतवाला की बेटी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी