Fact Check: क्या 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, केंद्र सरकार ने लिया फैसला? जानिए पूरा सच
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इन हालातों में विभिन्न राज्यों में प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहे हैं। इस बीच एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें दावा किया गया है कि गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक स्कूल व कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है।
बताते चलें कि दें कि केंद्र सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकारों को दिया है। विभिन्न राज्य सरकारें अपने यहां की स्थिति को देखकर केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल व कॉलेज खोलने पर फैसला ले सकते हैं। जिसके बाद कई राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल व कॉलेज खोले गए हैं, वहीं कई राज्यों में अभी भी स्कूल व कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं।