Fact Check: क्या वाकई मानव शरीर के DNA को बदल देगी कोरोना वैक्सीन? जानिए पूरा सच

गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (12:44 IST)
पूरी दुनिया कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रही है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 60 मिलियन के पार पहुंच चुका है। हर शख्स इस वक्त कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। कई देश वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। कई देशों में वैक्सीन का ट्रायल आखिरी चरण में है, जबकि रूस ने तो स्पुतनिक नाम से अपनी वैक्सीन की घोषणा काफी पहले ही कर चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि COVID-19 वैक्सीन से शरीर में mRNA अणु आएंगे, जो लोगों के DNA को बदल देगा।

क्या है सच-

वायरल हो रहा दावा गलत है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे का खंडन किया है। PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है। कोरोनावायरस वैक्सीन मानव डीएनए को नहीं बदलेगा।

Claim- A video circulating on #SocialMedia claims that the #COVID19 vaccine will introduce mRNA molecule in the body that will change people’s DNA.#PIBFactCheck: This claim is #Fake. The Coronavirus vaccine will not alter human DNA. #Unite2fightcorona pic.twitter.com/JW0C5YigKg

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 25, 2020


इससे पहले PIB ने वायरल हो रहे गृह मंत्रालय के कथित ऑर्डर को फर्जी बताया जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दिया है।

An office order allegedly issued by the Ministry of Home Affairs claims that the number of guests permitted in wedding functions in Delhi is being increased from 50 to 100.#PIBFactCheck: This claim is #Fake. No such order has been issued by the @HMOIndia. pic.twitter.com/IglF32X8ma

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 24, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी