Fact Check: केरल में योगी आदित्यनाथ के स्वागत में लोगों ने बनाई कमल की आकृति? जानिए वायरल फोटो का सच

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (12:26 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को केरल में भाजपा की विजय यात्रा में शामिल हुए। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लोगों की भीड़ से बना कमल का चिन्ह नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो केरल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने आई लोगों की भीड़ की है।

देखें कुछ पोस्ट-

Pic of the day from #Kerala#KeralaWelcomesYogiJi pic.twitter.com/fs7ajFxJbz

— Nandini Idnani (@idnani_nandini) February 21, 2021




क्या है सच-

वायरल हो रही फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह फोटो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की 7 अप्रैल 2015 की एक खबर के साथ मिली। खबर के मुताबिक, यह फोटो गुजरात के दाहोद शहर की है। जहां भाजपा के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर 25,000 हजार कार्यकर्ताओं ने सफेद, काले और नारंगी कपड़े पहन कर कमल की आकृति बनाई थी।

इस फोटो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।

An innovative way to mark BJP's 'Sthapana Diwas.' Congrats to the Karyakartas. http://t.co/DlxyrMzbX8 pic.twitter.com/HXmPnE5Eob

— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2015


वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत निकला। वायरल फोटो केरल की नहीं 2015 में गुजरात में हुए भाजपा के 35वें स्थापना दिवस की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी