Fact Check: भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के किनारे से ध्वस्त किए सभी चीनी बंकर? जानिए वायरल VIDEO का पूरा सच

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (13:22 IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय सेना के जवान और मलबा हटाते हुए जेसीबी मशीन नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि पैंगोंग झील से 150 चीनी टैंक और लगभग 5,000 चीनी सैनिकों को भगाने के बाद भारतीय सेना ने जेसीबी से सभी चीनी बंकर ध्वस्त कर दिए।

देखें पोस्ट-



 
क्या है सच-

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक यूट्यूब वीडियो मिला। वीडियो का कैप्शन है: ‘चमोली आपदा: 56 शव बरामद, बचाव अभियान चल रहा है।’



वायरल हो रहे वीडियो को इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो को ITBP ने 15 फरवरी को शेयर किया था।

ITBP personnel with other sister organizations looking for missing at Raini, #Tapovan, #Uttarakhand today. #UttarakhandGlacierBurst pic.twitter.com/GB7aMiCucy

— ITBP (@ITBP_official) February 15, 2021


वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला। यह वीडियो चीनी बंकर ध्वस्त करने का नहीं बल्कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद आए फ्लैश फ्लड के बाद बचाव कार्य का है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी