पैदा होते ही चला शिशु, वीडियो वायरल

छोटे बच्चों के नित नए कारनामें सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं परंतु एक नवजात शिशु ने कर दिया है ऐसा करिश्मा जो पहले कभी नहीं हुआ। इंटरनेट पर छाया है ऐसा वीडियो जिसमें एक बच्चे ने पैदा होते ही चलना शुरू कर दिया है। 
 
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है एक नवजात बच्चा जो डॉक्टर के हाथों में है और फिर चलने लगता है। महिला डॉक्टर उसे सहारा देकर चला रही है और बच्चा आगे कदम रख रहा है। आमतौर पर बच्चे नौ महीने के होते होते घसीटते हैं और कुछ ही महीनों बाद चलने लगते हैं परंतु पैदा होते ही चलना एक करिश्मा है। लोगों को यह वीडियो चौंका रहा है। यह वीडियो अब तक 71,058,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। 

 
 

video & photo credit  : youtube 

वेबदुनिया पर पढ़ें