क्या न्यूयॉर्क की एंपायर स्टेट बिल्डिंग ने बाघिन अवनि को दी श्रद्धांजलि.. जानिए वायरल तस्वीर का सच..

मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (14:52 IST)
महाराष्ट्र में आदमखोर बताकर अवनि नाम के बाघिन को मारने की घटना की चारों ओर आलोचना हो रही है। हाल ही में देशभर में कैंडल मार्च निकालकर वन्यजीव प्रेमियों ने अपना विरोध जताया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने दस्तक दी है और दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी की एंपायर स्टेट बिल्डिंग ने अवनि को श्रद्धांजलि दी है। वायरल तस्वीर में एंपायर स्टेट बिल्डिंग पर एक बाघ की डिजिटल तस्‍वीर नजर आ रही है।

Let Avni Live नाम के ट्विटर हैंडल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘न्यूयॉर्क में एंपायर स्टेट बिल्डिंग ने ऐसा किया है। भारत ने परवाह करने के बजाय क्यों मारा? हमारे देश में बंगाल टाइगर की सबसे बड़ी आबादी मौजूद है। हमने अवैध रूप से एक लुप्तप्राय जानवर अवनि को मार डाला। अब उसके बच्चे? @नरेन्द्र मोदी क्या हमें अपनी धरोहर नहीं बचाना चाहिए?

Empire State Building in New York did this. Why does India not care& kill instead? We have largest population of Bengal tigers in the world. We killed #Avni an endangered animal illegally. Now cubs? @narendramodi shouldn't we save our own dharohar? #JusticeForAvni #CubsOfAvni pic.twitter.com/jwxk9u3Bs6

— Let Avni Live (@letavnilive) November 10, 2018


ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया है और सरकार के फैसले पर ऐतराज जताया है।

Empire State Building new York City pays tribute to AVNI
THIS IS AVNI'S CALL FOR HUMANITY pic.twitter.com/QipsOBpWNN

— Ramasubramanian Vegan Animal Rights Activist Ⓥ (@VeganRam) November 11, 2018


#Avni finds a tribute in New York City in what should be a matter of shame for the current policy makers of India. This is after all our national animal!!! pic.twitter.com/WI96kW2nuy

— Yogesh Pawar (@powerofyogesh) November 11, 2018




क्या है तस्वीर का सच?

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब हमने गूगल इमेज सर्च की मदद ली तो हमें एंपायर स्टेट बिल्डिंग पर प्रदर्शित कई अन्य तस्वीर भी मिलीं।

हमने इन तस्वीरों की पड़ताल की तो पता चला कि यह तस्वीरें तीन साल पहले यानि 2015 की हैं। एंपायर स्टेट बिल्डिंग पर लुप्तप्राय जीवों की कलाकृति को उकेरा गया था। इसका उद्देश्य तेजी से खत्म हो रहे वन्यजीवों के प्रति संवेदना और जागरूकता जगाना था। वायरल तस्वीर भी उसी दौरान की है।

#NewYork City’s #EmpireStateBuilding turned into a touching homage to endangered animals #OOH http://t.co/cOJVZfDyfJ pic.twitter.com/XtcXluu6Ei

— laura wilkey (@ljwilkey) August 6, 2015

Endangered animals took over the @EmpireStateBldg last night. See photos from the light show: http://t.co/vVQ4lsb9EZ pic.twitter.com/CjfBBFEruE

— The New Yorker (@NewYorker) August 2, 2015


हमारी पड़ताल में एंपायर स्टेट बिल्डिंग का बाघिन अवनि को श्रद्धांजलि देने का दावा झूठा साबित हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी