जानें क्या है वह वायरल मैसेज..
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के हवाले से मैसेज में लिखा गया है- “आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होना तय है, इसलिए अपने वाहन में पेट्रोल अधिकतम सीमा तक ना भरवाएं। यह ईंधन टैंक में विस्फोट का कारण बन सकता है। कृपया आप अपने वाहन में आधा टैंक ही ईंधन भरवाएं और एयर के लिए जगह रखें। इस हफ्ते 5 विस्फोट दुर्घटनाओं की वजह, अधिकतम पेट्रोल भरना है। कृपया टंकी को दिन में एक बार खोल कर अंदर बन रही गैस को बाहर निकाल दें”।
वायरल मैसेज सच है या झूठ?
इंडियन ऑयल ने वायरल मैसेज को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।