कोरोना वायरस के कारण कई देशों के शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लोगों से कोरोना वायरस के कारण घरों में रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। इसलिए उन्होंने वहां की सड़कों पर 800 शेर और बाघ छोड़ दिए हैं। इस दावे के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिसमें सड़क पर घूमता एक शेर दिख रहा है।
यह पोस्ट अब तक साढ़े आठ हजार से अधिक बार रीट्वीट हो चुका है।
क्या है सच-रूस में इस तरह का कोई आदेश राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से नहीं दिया गया है। वायरल तस्वीर साल 2016 में
डेली मेल में छपी थी। यह तस्वीर दक्षिण अफ्रीका की है, जब अप्रैल 2016 में जोहांसबर्ग में एड फिल्म की शूटिंग के लिए एक शेर को रिहायशी इलाकों में लाया गया था।