इस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीर में दिख रही इमारत इमिग्रेशन सेंटर की हैं, न कि करतारपुर गुरुद्वारे की। रिपोर्ट में लिखा गया है कि इमिग्रेशन सेंटर के बाहर 150 फीट ऊंचा पाकिस्तानी झंडा लगाया गया है, जो कि आप वायरल तस्वीर में देख सकते हैं।
गूगल मैप्स पर कई यूजर्स ने करतारपर गुरुद्वारे की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि गुरुद्वारे के पास खंडे का निशाना बना हुआ है, जो रात के समय लाइटिंग में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतापुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान श्री नानकदेवजी की 550वीं जयंती से पहले 9 नवंबर को इस गलियारे का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।